सिमडेगा, मई 3 -- सिमडेगा,जिला प्रतिनिधि। झारखंड राज्य कर्मचारी महासंघ के बैनर तले भी नप कार्यालय के समीप मजदूर दिवस मनाया गया। मौके पर संघ के जिला सचिव सुशील कुमार सिंह ने मजदूर दिवस के महत्ता पर प्रकाश डालते हुए सभी कर्मियो से एकजुट रहने की अपील की। उन्होने कहा कि कर्मियों का शोषण किसी भी कीमत पर बर्रदाश्त नहीं किया जाएगा। कार्यक्रम में नप के सफाई कर्मियो ने भी विचार व्यक्त करते हुए संगठीत रहने की बात कही। इसके बाद सभी को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए सभा का समापन किया गया। मौके पर जीतवा नायक,सुनीता बारला,बीरू यादव, अरूण कुमार,रीकी सिंह, कार्तिक मेहर,सोमरू लोहरा, सुप्रीयन डुंगडुंग,सचिन्द्र मेहर आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...