सासाराम, अगस्त 18 -- सासाराम,हिन्दुस्तान संवाददाता। बिहार अनुसचिवीय कर्मचारी संघ (गोप गुट) के हड़ताली कर्मियों का 10वें दिन भी धरना जारी रहा। इस दौरान कलेक्ट्रेट गेट के समक्ष धरने पर बैठकर सरकार विरोधी नारे लगाते रहे। बताया जाता है कि दूसरा गुट यानी बिहार अनुसचिवीय कर्मचारी संघ भी मंगलवार शाम मशाल जुलूस निकालने के साथ ही बुधवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएगी। इसके बाद से कलेक्ट्रेट के अलावे प्रखंड सह अंचल कार्यालय, अनुमंडल कार्यालय में काम-काज पूरी तरह से प्रभावित हो सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...