जमशेदपुर, मई 19 -- सोनारी स्थित ओल्ड सीपी क्लब में रविवार को तेली साहू समाज की ओर से कर्मा माता जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत समाज के अध्यक्ष लखन राम द्वारा झंडोत्तोलन और भक्त कर्मा माता की पूजा-अर्चना से हुई। इसके बाद राजिम माता और कर्मा माता की विधिवत पूजा कर उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला गया। इसके बाद महाआरती हुई। महाप्रसाद के रूप में खिचड़ी का वितरण किया गया, जिसमें समाज के लगभग 1200 लोग शामिल हुए। मुख्य अतिथि के रूप में विधायक पूर्णिमा दास साहू तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ी फिल्म लॉकडाउन के माया के प्रोपराइटर जेके देवांगन उपस्थित रहे। विधायक पूर्णिमा साहू ने कहा कि देश और समाज की सुरक्षा केवल पुरुषों की जिम्मेदारी नहीं है, महिलाओं को भी इसके लिए तैयार रहना चाहिए। उन्होंने समाज से एकजुटता, संस्कृति संरक्षण औ...