औरंगाबाद, अगस्त 1 -- अंबा, संवाद सूत्र। कुटुंबा प्रखंड के कर्मा बसंतपुर और तेलहारा पंचायत में शुक्रवार को बूथ सशक्तिकरण के लिए कार्यशालाओं का आयोजन किया गया। इन कार्यशालाओं का उद्देश्य आगामी चुनावों के लिए बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करना और मतदाता सूची को अद्यतन करना था। कर्मा बसंतपुर पंचायत में आयोजित कार्यशाला की अध्यक्षता पंचायत अध्यक्ष पंकज सिंह ने की, जबकि तेल्हारा पंचायत में संतन सिंह ने अध्यक्षता की। कार्यशाला के मुख्य वक्ता मंडल अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि दोनों पंचायतों के सभी बूथों की कमेटी गठित कर ली गई है और उनका सत्यापन भी पूरा हो चुका है। उन्होंने पंचायत अध्यक्षों को निर्देश दिए कि मतदाता पुनरीक्षण कार्य में जिन लोगों का नाम किसी कारणवश छूट गया है, उन्हें बीएलओ के माध्यम से पुनः जोड़ा जाए। इसके अतिरिक्त, सभी बीएलए-2 को ...