पलामू, सितम्बर 3 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। कर्मा पूजा को लेकर पुलिस-प्रशासन ने शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष तैयारी शुरू कर दी है। पलामू क्षेत्र के पुलिस उप-महानिरीक्षक नौशाद आलम ने पलामू, गढ़वा और लातेहार के पुलिस अधीक्षकों को आवश्यक निर्देश जारी किया है। निर्देशों के अनुसार थाना क्षेत्र में शांति समिति की बैठक कर विवादित मामलों का समाधान पहले ही कर लेने का निर्देश दिया गया है। पूजा पंडालों और जुलूस के दौरान महिला और पुरुष श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेगा। साथ ही, नदी-तालाबों में डूबने की घटनाओं को रोकने के लिए गोताखोर और बचाव दल भी तैनात किए जाएंगे। डीआईजी ने शराब बिक्री पर रोक और लाउडस्पीकर के नियंत्रित उपयोग करने का आदेश दिया है। जुलूस के दौरान उत्तेजक गाने बजाने पर भी सख्त पाबंदी रहेगी। पुल...