पलामू, सितम्बर 2 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। आस्था का महापर्व कर्मा पूजा की तैयारी शहर से लेकर गांव तक विभिन्न संगठनों द्वारा जोर-शोर से शुरू कर दी गई है। धार्मिक मान्यता है कि करमा वृक्ष की पूजा करने से जीवन में सुख-समृद्धि और खुशहाली आती है। इसी आस्था के साथ महिलाएं और युवतियां व्रत-उपवास रख रही हैं तो पुरुष करमा डाली लाने की परंपरा निभाएंगे। त्योहार को लेकर बाजारों में रौनक बढ़ गई है। पूजा-सामग्री, फल-फूल और रंग-बिरंगे कपड़ों की खरीदारी जोरों पर है। नगर निगम क्षेत्र के जीएलए कॉलेज स्थित जेएन दीक्षित छात्रावास परिसर, शाहपुर बिरसानगर और केंद्रीय सरना स्थल पोखराहा कला सहित ग्रामीण इलाकों में आकर्षक पंडाल सजाए जा रहे हैं। सांस्कृतिक समितियां गीत-संगीत और पारंपरिक नृत्य की रिहर्सल में व्यस्त हैं। गांवों में सामूहिक रूप से करमा वृक्ष की डाल लाक...