हरिद्वार, नवम्बर 27 -- उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से राजकीय पॉलीटेक्निक संस्थानों में कार्यशाला अधीक्षक परीक्षा 2024 के अंतर्गत योग्य अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 16 दिसंबर को होगा। आयोग ने जून 2024 में राजकीय पॉलीटेक्निक संस्थानों में कर्मशाला अधीक्षक परीक्षा 2024 के अंतर्गत कर्मशाला अधीक्षक के नौ पदों पर सीधी भर्ती के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे थे। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के सचिव अशोक कुमार पांडे की ओर से विज्ञप्ति जारी कर बताया कि कर्मशाला अधीक्षक के रिक्त पदों पर साक्षात्कार 16 दिसंबर को दो सत्र में निर्धारित किया गया है। प्रथम सत्र की साक्षात्कार परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को सुबह 9 बजे और द्वितीय सत्र की साक्षात्कार परीक्षा दोपहर 12:30 बजे आयोग में उपस्थित होना होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...