वाराणसी, सितम्बर 17 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। आईआईटी बीएचयू में बुधवार को विश्वकर्मा जयंती पर मुख्य वर्कशॉप में उपकरणों और मशीनों का पूजन किया गया। निदेशक प्रो. अमित पात्रा ने विधिवत पूजा की। कहा कि कर्मयोग और तकनीकी ज्ञान का मेल ही समाज और राष्ट्र के विकास की नींव है। विश्वकर्मा जयंती हमें अपने साधनों और उपकरणों के प्रति कृतज्ञ बनने तथा सुरक्षित, नवोन्मेषी और टिकाऊ तकनीकी प्रथाओं को अपनाने की प्रेरणा देती है। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के संकाय सदस्य, तकनीकी अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। सीनियर टेक्निकल ऑफिसर बासुदेव रजक, प्रोफेसर-इन-चार्ज डॉ. जहीर खान युसुफजई सहित संकाय सदस्यों ने भी पूजन में भाग लिया। कर्मचारियों ने तकनीकी कर्मठता, उपकरणों के प्रति सम्मान और सुरक्षित कार्यप्रणाली की आवश्यकता पर बल दिया। संकल्प लिया कि वे नवाच...