बक्सर, फरवरी 25 -- वीडियो कॉन्फ्रेसिंग विभागीय कार्यों की समीक्षा में शामिल हुए डीएम व अन्य अफसर कब्रिस्तान की पक्की घेराबंदी व मंदिर चहारदीवारी की समीक्षा की बक्सर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। राज्य के योजना एवं विकास विभाग के प्रधान सचिव के. सेंथिल कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए मंत्रिमंडल सचिवालय और सामान्य प्रशासन समेत कई विभागों के कार्यों की समीक्षा की गई। इसमें जिले के डीएम अंशुल अग्रवाल और संबंधित विभाग के अधिकारी भी शामिल हुए। इस दौरान सामान्य प्रशासन विभाग के विशेष सचिव ने रोजगार सृजन, कर्मयोगी मिशन के तहत प्रशिक्षण, लंबित सीपीग्राम, सीएम डैशबोर्ड व जन शिकायत के मामलों का निष्पादन की समीक्षा की। गृह विभाग के विशेष सचिव ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग से संबंधित मामले, भू-समाधान पोर्टल पर लंबित मामलों के नि...