जामताड़ा, मई 7 -- कर्मयोगी बनने की प्रेरणा देता है श्रीमद्भागवत महापुराण-अद्वैत पंडित नाला, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के बड़ारामपुर पंचायत अंतर्गत वर्द्धनडंगाल गांव में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथामृत के द्वितीय रात्री को वृन्दावन धाम के कथावाचक प्रभुपाद अद्वैत पंडित एवं मूल पाठक नंदलाल ब्रजवासी ने श्रीमद्भागवत कथा के अंतर्गत राजा परीक्षित को सात दिन में मृत्यु का श्राप, नारद जी के उपदेश, विदुर संवाद,ध्रुव चरित्र, भरत चरित्र, प्रलाद चरित्र आदि प्रसंगों का उल्लेख किया। इस मार्मिक प्रसंग में कथावाचक ने व्याख्यान करते हुए कहा की श्रीमद्भागवत गीता एक ऐसा धर्म ग्रंथ है जो मनुष्य को कर्म योगी बनने के लिए प्रेरित करता है। कहा कि राजा परीक्षित ने अपने जीवन के शेष सात दिन को ज्ञान प्राप्ति और भगवतभक्ति में व्यतीत करने का संकल्प कर लिया था। श्रीमद्भा...