मेरठ, सितम्बर 10 -- एकीकृत सरकारी ऑनलाइन प्रशिक्षण यानी आईजीओटी कर्मयोगी पोर्टल पर मेरठ रेंज में 13 हजार 646 अधिकारियों-कर्मचारियों ने पंजीकरण कराया है। डीआईजी मेरठ रेंज कलानिधि नैथानी ने बताया कि मिशन कर्मयोगी भारत सरकार की एक महत्वकांक्षी योजना है। इस योजना के अंतर्गत राज्य सरकार के सभी अधिकारियों व कर्मियों की कार्यात्मक क्षमता, कार्यक्षेत्र एवं व्यवहार में सकारात्मक परिवर्तन हेतु भारत सरकार द्वारा विकसित किए गए एकीकृत सरकारी ऑनलाइन प्रशिक्षण यानी आईजीओटी कर्मयोगी पोर्टल पर पंजीकरण कराया जाना है। शासन और पुलिस मुख्यालय के आदेश पर मेरठ रेंज में 13 हजार 646 अधिकारियों व कर्मियों ने पंजीकरण कराया है। मेरठ में 4783, बुलंदशहर में 5196, बागपत में 1591 और हापुड़ में 2076 का पंजीकरण हुआ है। बताया कि यहां पर अपनी सुविधानुसार विभिन्न तरह के पाठ्...