संभल, अगस्त 19 -- कलक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को जिलाधिकारी डॉ. राजेन्द्र पैंसिया की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत 'कर्मयोगी एवं विकसित भारत विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला दो सत्रों में संपन्न हुई-प्रथम सत्र सुबह 9 बजे तथा द्वितीय सत्र 10:30 बजे से शुरू हुआ। मुख्य अतिथि भारतीय चरित्र निर्माण संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष रामकृष्ण गोस्वामी ने श्रीमद्भागवत गीता के उपदेश तथा भारतीय संविधान की प्रमुख बातों का सार प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. तरुण पाठक, जिला कार्यक्रम प्रबंधक संजय राठौर, ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक, एएनएम, सीएचओ सहित स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...