रामगढ़, सितम्बर 6 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। डाड़ी प्रखंड कार्यालय सभागार में शनिवार को कर्मयोगी अभियान के सफल संचालन को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी अनुप्रिया की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में कर्मयोगी अभियान के बारे में जानकारी देते हुए प्रखंड और गांव स्तर पर अभियान के क्रियान्वयन में अपनाई जाने वाली गतिविधियो से अवगत कराया गया। बैठक में प्रखंड के सात गांव मिश्राइनमोढ़ा, कुरकुट्टा, बसकुदरा, बसरिया, बुंडू, टोंगी, सेनगेढ़ा में इस अभियान किए जाने की बात कही गई। इस योजना के तहत सरकार के तहत चलने वाले योगजना के समग्र विकास करने के लिए जानकारी दिया गया। बैठक में अजीत तिवारी, देवेंद्र कुमार, मुखिया दासो मरांडी, रिंकी कुमारी, सीमा देवी, लालबहादूर महथा, अरुण यादव, प्रमोद कश्यप, शक्ति बेदिया, मनबोध कुमार सहित अन्य मुखिया और प्रखंड कर्मी उपस्थित थ...