जौनपुर, नवम्बर 17 -- जौनपुर, संवाददाता। कर्मयोग, मद्य निषेध एवं विकसित भारत विषय पर गोष्ठी का आयोजन रविवार को कलक्ट्रेट सभागार में हुआ। अपर मुख्य सचिव समाज कल्याण एवं सैनिक कल्याण विभाग, महानिदेशक उपाम वेंकटेश्वर लू ने सामाजिक समरसता एवं जनजातीय उत्थान पर जोर दिया। अखिल विश्व गायत्री परिवार के प्रतिनिधि डॉ. संजय चतुर्वेदी, इस्कॉन परिवार के दिव्य नितायी दास तथा जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र, मुख्य राजस्व अधिकारी अजय अम्बष्ट, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम अक्षयबर चौहान सहित अन्य मौजूद थे। जन जागरण जनजागरण, नशा-मुक्ति, सामाजिक सुधार तथा विकसित भारत अभियान के संदर्भ में मुख्य अतिथि वैकंटेश्वर लू ने कहा कि प्रदेश में जनजातीय समाज को मुख्य धारा में जोड़ने, सामाजिक समरसता स्थापित करने तथा राष्ट्रीय एकता को सुदृढ़ बनाने हेतु राज्य सरकार प्रतिब...