मुजफ्फरपुर, जून 5 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। आरपीएफ, जीआरपी व बचपन बचाओ आंदोलन की संयुक्त टीम ने बुधवार की शाम जंक्शन पर पांच मानव तस्करों को कर्मभूमि एक्सप्रेस से गिरफ्तार किया। साथ ही मजदूरी कराने ले जा रहे 24 किशोरों को मुक्त कराया। कटिहार के दो और एक-एक मानव तस्कर खगड़िया, समस्तीपुर, पश्चिम चंपारण के रहने वाले हैं। किशोरों में कटिहार के 11, पूर्णिया व सहरसा के एक-एक, पश्चिम चंपारण के दो, खगड़िया के छह और समस्तीपुर के तीन को मुक्त कराया गया। ये 14-17 वर्ष के हैं। आरपीएफ जमादार राजेंद्र कुमार सिंह के बयान पर रेल थाना मुजफ्फरपुर में केस दर्ज कराया गया है। आरोपितों को रेल पुलिस के हवाले कर दिया गया। किशोरों को रेल पुलिस सीडब्ल्यूसी (चाइल्ड वेलफेयर कमेटी) में पेश कर आगे की कार्यवाही में जुट गयी है। आरपीएफ इंस्पेक्टर मनीष कुमार ने बताया...