गाजीपुर, दिसम्बर 9 -- दिलदारनगर, हिन्दुस्तान संवाद। शराब तस्करी पर नकेल कसने के लिए दिलदारनगर आरपीएफ तथा जीआरपी की संयुक्त टीम ने रविवार की रात को दिलदारनगर स्टेशन से डाउन लोकमान्य तिलक रकसौल कर्मभूमि एक्सप्रेस से एक तस्कर को गिरफ्तार किया। उसके पास से 24.120 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की जिसकी कीमत 18360 रुपए आंकी गई। गिरफ्तार तस्कर सोनू कुमार बिहार के पटना मऊडाही बिहटा का निवासी है। आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक गणेश सिंह राणा ने बताया कि जीआरपी प्रभारी जैदान सिंह व दिलदारनगर के थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह टीम के साथ स्टेशन पर गश्त कर रहे थे। इसी दौरान डाउन में 12546 एलटीटी कर्मभूमि एक्सप्रेस रक्सौल स्टेशन से पहले रविवार की रात में चैनपुलिंग का हॉर्न मारकर खड़ी हो गई। गाड़ी को अटेंड किया गया एवं चैनपुलिंग होने वाले कोच के पास पहुंचे तो पाया कि ए...