मुजफ्फरपुर, मई 23 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। आपीएफ और जीआरपी ने गुरुवार को एक संयुक्त कार्रवाई में मानव तस्करी के प्रयास को विफल कर दिया। मुजफ्फरपुर जंक्शन पर ट्रेन संख्या 12407 कर्मभूमि एक्सप्रेस के जेनरल बोगी से दो मानव तस्करों को पकड़ कर नौ नाबालिगों को उनके चंगुल से मुक्त कराया। इन नाबालिगों को मुरादाबाद, सहारनपुर व अंबाला के प्लाई फैक्ट्री में मजदूरी के लिए ले जाया जा रहा था। मुक्त कराए गये किशोरों में सात किशोर पश्चिम बंगाल के हेमताबाद (उत्तरी दिनाजपुर) और दो अन्य मालदा जिले के निवासी हैं। विभिन्न स्रोतों से मानव तस्करी की सूचना मिलते ही आरपीएफ व जीआरपी (रेल पुलिस) की टीम हरकत में आ गई। प्लेटफॉर्म संख्या दो पर कर्मभूमि एक्सप्रेस के पहुंचते ही जेनरल बोगी में तलाशी शुरू कर दी। तभी बोगी के कोने में दुबके व सहमे किशोरों को देख कर आर...