गाजीपुर, अक्टूबर 6 -- जमानियां, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा करमहरी निवासी 43 वर्षीय पुरन बिन्द पुत्र शिवनाथ बिन्द की कर्मनाशा नदी में डूबने से मौत हो गई। शनिवार की शाम करीब चार बजे बिहार के रामगढ़ थाना क्षेत्र स्थित तियरा पंप कैनाल के पास से पुलिस ने शव बरामद किया। छोटे भाई शिव पूजन बिन्द ने बताया कि पुरन बिन्द शुक्रवार को करीब शाम तीन बजे घर से निकले थे और फिर वापस नहीं लौटे। उस दिन बारिश हो रही थी। इसलिए परिजनों ने खोजबीन नहीं की। लेकिन अगले दिन जब वे घर नहीं लौटे तो परिजनों की चिन्ता बढ़ गई और उनकी खोजबीन शुरू कर दी। परिजन लगातार उनकी खोजबीन कर रहे थे। इसी बीच शनिवार की शाम करीब चार बजे सूचना मिली कि एक शव बिहार के तियरा पंप कैनाल के पास मिला है। जिस पर परिजन वहां पहुंचे और शव की पहचान की। उन्होंने आशंका जताते हुए क...