गाजीपुर, जून 20 -- दिलदारनगर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सभा खजुरी के पास कर्मनाशा नदी में गुरुवार को नहाते समय दो सगे भाई अचानक गहरे पानी में समा गए। आसपास के मल्लाहों की मदद से किसी तरह दोनों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक दोनों सगे भाइयों की मौत हो चुकी थी। मौत से गांव में मातम पसर गया। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। खजुरी निवासी सेराज खान के दो सगे बेटे 11 वर्षीय अरमान और नौ वर्षीय रहमान अपने मित्र के साथ कर्मनाशा नदी पार कर बिहार के अखनी गांव में मजार पर गए थे। मजार से वापस लौटने के दौरान सगे भाई अरमान और रहमान के साथ ही 11 वर्षीय अरबाज खान पुत्र इफ्तखार खान नदी में नहाने लगे। नहाने के दौरान दोनों सगे भाई अचानक गहरे पानी में समा गये। यह देखते हुए अरबाज लोगों से गुहार लग...