चंदौली, सितम्बर 19 -- शहाबगंज,हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के भोड़सर गांव के समीप कर्मनाशी नदी में गुरुवार की दोपहर स्नान करने के दौरान तीन लड़के स्नान कर रहे थे। इस दौरान तीनों लड़के गहरे पानी डूबने लगे। आसपास के ग्रामीणों ने आनन फानन में दो लड़कों को बचा लिया, लेकिन 9 वर्षीय सरताज पानी में डूब गया। ग्रामीणों ने कई घंटे के प्रयास के बाद जाल डालकर सरताज को पानी से निकाला। लेकिन तबतक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजकर अगली कार्रवाई में जुटी है। क्षेत्र के भोड़सर गांव निवासी अजीम के दो पुत्र 9 वर्षीय सरताज और सात वर्षीय अरबाज तथा विजय का दस वर्षीय पुत्र साजन कर्मनाशा नदी किनारे गुरुवार की दोपहर बकरी चराने गये थे। वही बकरी चराने के दौरान भोड़सर गांव से सटे पुरवा भुसीकृत...