चंदौली, मई 28 -- नौगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। कर्मनाशा नदी में दानोगढा़ गांव के समीप नदी में काफी संख्या में मछलियां मरी पाई गईं। बताया जा रहा है कि किसी ने जहरीला पदार्थ डाल दिया है जिससे काफी संख्या में मछलियों को मर जाने से पानी दूषित हो गया है। सूचना पर वन विभाग ने वन्य जीव संपदा संरक्षण के अन्तर्गत वन विभाग से मिली तहरीर के आधार पर चकरघट्टा थाने में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। उपजिलाधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि दानोगढा़ गांव के समीप दो दिनों पूर्व कर्मनाशा नदी में जहरीला पदार्थ डाल कर मछलियों को मारने का प्रयास किए गया है। अवांछनीय तत्वों की शरारत से काफी संख्या में मछलियां मरी हैं। वन विभाग को कार्रवाई के लिए निर्देश दिए गए हैं। वन विभाग को मौके पर से जहरीला पदार्थ की डिबिया भी मिलने की मिली है। जि...