गाजीपुर, अक्टूबर 6 -- गाजीपुर(दिलदारनगर)। कर्मनाशा नदी का जलस्तर रविवार की रात्रि से बढ़ने के कारण बिहार के तट पर बसा दिलदारनगर थाना क्षेत्र में केसरुवा गांव को जाने वाली जबुरना तियरी मार्ग के साथ जबुरना सिहानी मार्ग पर पानी भर गया। बाढ़ के पानी के कारण लगभग 200 एकड़ धान का फसल में डूब गई है। ग्राम प्रधान जबुरना के साथ हल्का के लेखपाल, थाना प्रभारी निरीक्षक प्रभारी अशोक मिश्र मौके पर जाकर स्थिति की जानकारी लेकर रिपोर्ट भेज दी। रविवार की रात्रि से ही कर्मनाशा नदी के पानी का जल स्तर में एकाएक बढ़ने के कारण बिहार के तट पर बसा केसरुवा गांव के तरफ जाने वाली सड़क पर पानी से घिर गया। साथ ही गांव की तरफ जाने वाली एक मात्र सड़क पर पानी भर गया है। जिससे गांव के महिला, पुरुष व बच्चे जान जोखिम में डालकर बाढ़ के पानी से होकर आने जाने के लिए मजबूर हैं। जानकार...