चंदौली, जुलाई 19 -- चकिया, हिन्दुस्तान संवाद। भारी बारिश के चलते बांधों से अतिरिक्त पानी को कर्मशा नदी में छोड़ा जा रहा है। जिसको लेकर कर्मनाशा के तटवर्ती इलाकों में हाई अलर्ट की सूचना के बाद शुक्रवार की दोपहर जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग और पुलिस अधीक्षक आदित्य लांघ्हे ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ लतीफशाह बियर और नौगढ़ बांध का निरीक्षण किया। उन्होंने पुलिस प्रशासन को सैलानियों की सुरक्षा की दृष्टि से चप्पे-चप्पे पर निगरानी करने के सख्त निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने नौगढ़ बांध और लतीफ शाह बियर के बाहर बैरियर लगवाने की हिदायत दी। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में 3 बांध नौगढ़, मूसाखांड़ एवं चंद्रप्रभा तथा दो बियर लतीफशाह और मुजफ्फरपुर है। उन्होंने पुलिस प्रशासन के साथ ही सिंचाई विभाग के अधिकारियों को उनके आसपास सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त क...