चंदौली, अगस्त 1 -- चकिया, हिन्दुस्तान संवाद । क्षेत्र के लतीफशाह में गुरुवार की शाम डैम के नीचे कर्मनाशा नदी के कुंड में नहाने के दौरान 45 वर्षीय ऑटो चालक दिलीप तिवारी की डूबने पर मौत हो गई। पत्नी के साथ कुंड के पास घूमने के बाद वह नहाने चला गया था। इसी दौरान पत्नी के सामने डूब गया। ऑटो चालक अपने ससुराल वालों के साथ लतीफशाह में पिकनिक मनाने आया था। वाराणसी जिले के हौज कटोरा दशाश्वमेध निवासी स्वर्गीय कन्हैया तिवारी का पुत्र दिलीप पेशे से ऑटो चालक था। वह शादी के बाद से ही अपने ससुराल मिर्जापुर के अदलहाट थाना अंतर्गत रसूलपुर (मिल्कीपुर) में रहता था। दिलीप अपनी मुस्लिम पत्नी जीनत और ससुराल वालों के साथ गुरुवार को लतीफशाह पर्यटक स्थल पर पिकनिक मनाने और मजार पर चादरपोशी करने आया था। नदी के किनारे खाना बनाने के बाद सायं 5 बजे के करीब दिलीप के सस...