शामली, अप्रैल 21 -- रविवार को कर्मण्य सर्वहित संस्था शामली ने कर्मण्य चौरिटेबल हॉस्पिटल के निर्माण के लिए मिशन की शुरुआत की गई। स्वस्थ समाज, सशक्त राष्ट्र की भावना के साथ संस्था के पदाधिकारियों ने यह कदम उठाया है। रविवार को कर्मण्य संस्था द्वारा समाज की स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए एक आधुनिक व सुलभ चौरिटेबल हॉस्पिटल के निर्माण की महत्त्वाकांक्षी योजना पर कार्य आरंभ किया गया है। इस हॉस्पिटल का उद्देश्य समाज के हर वर्ग को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं निशुल्क अथवा न्यूनतम लागत पर उपलब्ध कराना है। इस मुहिम को सफल बनाने के लिए मेरठ में एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें संस्था के पदाधिकारियों एवं समाजसेवियों ने भाग लिया। बैठक में हॉस्पिटल निर्माण की योजना, भूमि एवं संसाधनों की व्यवस्था, बजट अनुमान तथा फंडरेज़िंग की रणनीतियों ...