फरीदाबाद, जून 16 -- बल्लभगढ़। केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी की ताकत उसके कर्मठ कार्यकर्ता है और पार्टी भी कार्यकर्ताओं को पूरा मान सम्मान देकर उनकी पूरी हौंसला अफजाई करती है। वह सोमवार को फरीदाबाद महानगर के भाजपा जिलाध्यक्ष सोहनपाल सिंह द्वारा बल्लभगढ़ के सेक्टर-2 में खोले गए भाजपा कार्यालय का उद्घाटन करने के उपरांत उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे। कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि भाजपा की ट्रिपल इंजन की सरकार फरीदाबाद के समुचित विकास के लिए कृतसंकल्पित है और 2014 से सत्ता परिवर्तन के बाद देश-प्रदेश में विकास को जो सिलसिला शुरू हुआ था, वह तेजी से आगे बढ़ रहा है और चहुंओर विकास ही विकास नजर आ रहा है। इस मौके पर फरीदाबाद महानगर के भाजपा जिलाध्यक्ष सोहनपाल सिंह ने आए हुए सभी अतिथियो का स्वागत किया और कहा कि पार्...