दुमका, सितम्बर 16 -- सरैयाहाट, प्रतिनिधि। सरैयाहाट मुख्यालय स्थित प्रखंड कांग्रेस कार्यालय परिसर में सोमवार को संगठन सृजन अभियान के तहत एक बैठक आयोजित की गई।‌ बैठक में मुख्य रूप से झारखंड कांग्रेस प्रभारी के राजू, प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, सुबोध कांत सहाय व स्थानीय विधायक प्रदीप यादव सहित अन्य नेता मौजूद थे।‌ बैठक में पंचायत कमेटी से संगठन की मजबूती के लिए संवाद करते हुए झारखंड कांग्रेस प्रदेश प्रभारी के राजू ने कहा कि लोकतंत्र और देश के विकास के लिए संगठन को मजबूत किया जा रहा है। कहा कि कर्मठ और निष्ठावान कार्यकर्ताओं को ही पदाधिकारी बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अपने गांव समाज में जो भी जनसमस्या है उसे पहले पंचायत कमेटी में चर्चा करें। प्रत्येक माह बैठक की एक तिथि निर्धारित कर उस बैठक में जो भी समस्या है उसे रजिस्टर में अंकित क...