समस्तीपुर, जनवरी 21 -- समस्तीपुर। दिवंगत सिविल सर्जन डॉ. एसके चौधरी को बुधवार को उनके कर्मस्थल सदर अस्पताल में अंतिम श्रद्धांजलि दी गई। बुधवार की सुबह उनका पार्थिव शरीर सदर अस्पताल लाया गया, जहां जिले भर के स्वास्थ्यकर्मी, चिकित्सक, नर्स, कर्मी और आम नागरिकों ने नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी। इस दौरान शोक का माहौल व्याप्त रहा और हर किसी ने नम आंखों से उन्हें श्रद्धांजलि दी। सदर अस्पताल के कैंपस स्थित अपने कार्यालय में वह जिले भर के स्वास्थ्य व्यवस्था और विकास के लिए दिन-रात जुटे रहे, उसी परिसर में बुधवार को उनके पार्थिव शरीर के समक्ष लोगों की आंखें भर आईं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारी पुष्प अर्पित करते नजर आए। श्रद्धांजलि सभा के दौरान वक्ताओं ने डॉ. एसके चौधरी को एक कर्मठ, सरल स्वभाव और मरीजों के प्रति संवेदनशील अधिकारी बताय...