लखनऊ, सितम्बर 17 -- लखनऊ। उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल कार्यालय के सभागार में नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन (एनआरएमयू) की बैठक में कर्मचारी हितों एवं उनके लिए कल्याणकारी कार्यों पर जोर दिया गया। बैठक का शुभारंभ डीआरएम सुनील कुमार वर्मा ने किया। कर्मचारी हित में उठाए जा रहे कदमों से यूनयिन के पदाधिकारियों को अवगत कराया। लखनऊ मंडल के रोड साइड स्टेशन पर स्थित रेलवे हेल्थ यूनिट में मूलभूत सुविधाओं के अभाव के संबंध में एवं रेलवे क्रॉसिंग पर पेयजल, शौचालय, बिजली एवं फर्नीचन की उपलब्धता के बारे में कहा। रेल आवासों को निष्प्रयोज्य घोषित कर आवंटियों को वैकल्पिक आवास उपलब्ध कराने जैसी समस्याओं के त्वरित निवारण सहित कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की। इस बैठक में एडीआरएम नीलिमा सिंह एवं शूरवीर सिंह चौहान, सभी विभागों के शाखाध्यक्ष, नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन ...