गुड़गांव, जुलाई 9 -- गुरुग्राम। देशव्यापी हड़ताल का बुधवार को मिलेनियम सिटी में मिला जुला असर रहा। केंद्रीय मजदूर संगठनों के आह्वान पर जिले में 10 यूनियनों ने मांगों को लेकर हड़ताल की। हालांकि, इससे दफ्तरों में कोई खास असर नहीं दिखा, यहां पर कर्मचारी सुचारू रूप से काम करते नजर आए। कमला नेहरू पार्क में हुई सभा में यूनियनों के नेताओं से लेकर बड़ी संख्या में कर्मचारी पहुंचे। इस दौरान हड़ताली कर्मचारियों में सरकार विरोधी नारेबाजी की। वहीं, हड़ताल के दौरान बुधवार को बैंकों में अन्य दिनों की तरह लेनदेन भी होता रहा। रोडवेज बसों का आवागमन भी सुचारू दिखा। कंपनियों में कर्मचारियों ने रोजाना की तरह कार्य किया। वहीं, हड़ताल के दौरान किसी भी हिंसक घटना को रोकने को लेकर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी। बिजली कर्मचारियों ने भी नाराजगी जताई : ऑल हरियाणा...