गाज़ियाबाद, फरवरी 18 -- -आरोपी दो पटवारी को कार्यालय से किया अटैच - कर्मचारी को नायब तहसीलदार कार्यालय से हटाया गाजियाबाद, प्रमुख संवाददाता। तहसील परिसर में अधिवक्ताओं और तहसील कर्मचारियों के बीच विवाद के बाद मंगलवार को तहसील बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने तहसीलदार का घेराव किया। मामले में उपजिलाधिकारी के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ। इस दौरान दो घंटे तक तहसील में रजिस्ट्री समेत तमाम काम बंद रहे। तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष लोमेश भाटी ने बताया कि सोमवार को एक मामले में नायब तहसीलदार कार्यालय में एक कर्मचारी से वरिष्ठ अधिवक्ता के साथ विवाद हो गया। इस विवाद पर सदर तहसीलदार ने अधिवक्ताओं के खिलाफ नाराजगी जाहिर की। इस नाराजागी के बाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष के नेतृत्व में अधिवक्ता मंगलवार दोपहर 12 बजे सदर तहसीलदार कार्यालय पहुंचे। इस दौरा...