किशनगंज, दिसम्बर 4 -- किशनगंज, संवाददाता। किशनगंज में निगरानी विभाग द्वारा रंगे हाथों रिश्वत लेते गिरफ्तार किए गए राजस्व कर्मचारी राजदीप पासवान से की गई पूछताछ के बाद पूरे ब्लॉक और अंचल परिसर में हड़कंप मचा हुआ है। मंगलवार को हुई कार्रवाई के बाद बुधवार को कार्यालयों का वातावरण सामान्य दिनों से बिल्कुल अलग दिखाई दिया। कर्मचारी समय पर तो पहुंचे, परंतु उनके चेहरे पर तनाव और चिंता स्पष्ट झलक रही थी। हर कोई निगरानी विभाग की कार्रवाई पर धीमी आवाज़ में चर्चा करता नजर आये। बता दें कि मंगलवार निगरानी विभाग की टीम ने जमीन के परिमार्जन के नाम पर 2.50 लाख रुपये रिश्वत लेते नगर परिषद क्षेत्र के राजस्व कर्मचारी राजदीप पासवान रंगेहाथ गिरफ्तार किया था। जिसे भागलपुर स्थित निगरानी के विशेष न्यायालय में पेश करने के बाद बुधवार को केंद्रीय कारा भेज दिया गया है...