रुद्रपुर, नवम्बर 11 -- किच्छा, संवाददाता। टेंट हाउस स्वामी ने अपने यहां काम करने वाले कर्मचारी को बांधकर बेल्ट से पीटा। मारपीट का वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। मामले में पीड़ित की मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी टेंट स्वामी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। जसवंत कौर पत्नी जसविंदर सिंह निवासी सरकारी स्कूल के पास रामेश्वरपुर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसका पुत्र गुरप्रीत, रामेश्वरपुर रोड लालपुर निवासी दीपक पुत्र वीरेंद्र के शिव टेंट हाउस में काम करता है। आरोप है कि सात नवंबर को टेंट स्वामी दीपक ने उसके पुत्र को बांधकर बेल्ट से बुरी तरह पीटा और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...