पीलीभीत, अगस्त 26 -- पीलीभीत। थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के ग्राम पंचायत भिखारीपुर निवासी राजेंद्र पाल ने जहानाबाद पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि वह अमरिया ब्लॉक की ग्राम पंचायत निसरा में सफाई कर्मचारी के पद पर कार्यरत है। 25 अगस्त को वह गांव में स्थित पंचायत घर की सफाई करने के बाद वह गांव की गलियों में सफाई कर रहा था। तभी दोपहर साढ़े 12 बजे ग्राम प्रधान के पति,भतीजा और दो अन्य व्यक्ति उसके पाए आए और कहा कि सफाई कार्य बंद कर दो। उक्त लोगों ने गांव के इंटरलॉकिंग कार्य के दौरान हुए मलबे को फेंकने की बात कही। वह उन लोगों के साथ मलबा देखने गया तो वहां मलबा काफी अधिक था। जिस पर उसने मना कर दिया। इससे नाराज होकर उक्त लोगों ने उसके साथ गाली गलौच करते हुए जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया। विरोध करने पर उक्त लोगों ने उसके साथ मारपीट की। जिससे वह चोटिल ...