बोकारो, फरवरी 28 -- स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड अपने कर्मचारियों के मानसिक, भावनात्मक और पेशेवर सशक्तिकरण के प्रति सतत प्रयासरत है। इसी दिशा में ईएपी इंडिया के साथ किए गए एक समझौता ज्ञापन से कर्मचारी सहायता कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। जिसे सेल की सभी इकाइयों में लागू किया गया है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य कर्मचारियों और उनके आश्रितों को व्यक्तिगत व पेशेवर चुनौतियों से निपटने के लिए आवश्यक काउंसलिंग सहायता प्रदान करना है। यह पहल तनाव प्रबंधन, संघर्ष समाधान, व्यक्तिगत संबंधों में सामंजस्य, चिंता व अवसाद, कार्यस्थल पर उत्पीड़न, शोक व शोक-संतप्ति, दुर्व्यवहार व आघात, वित्तीय असुरक्षा जैसी जटिल परिस्थितियों से उबरने में सहायता प्रदान करेगी। बोकारो स्टील प्लांट में इस पहल का औपचारिक शुभारंभ गुरूवार को ज्ञानार्जन व विकास विभाग के मुख्य सभाग...