पूर्णिया, अगस्त 8 -- बैसा, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार भवन में प्रखंड प्रमुख शमीम अख्तर उर्फ लालबाबू की अध्यक्षता में समिति की अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक में अमौर विधायक अख्तरुल ईमान , बीडीओ राजकुमार चौधरी, सीओ गोपाल कुमार, उप प्रमुख फिरोज आलम, मनरेगा पीओ राजकुमार चौधरी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और पंचायतों के जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। बैठक की शुरुआत में अमौर विधायक अख्तरुल ईमान ने मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण कार्य में आम जनता को हो रही परेशानियों से अधिकारियों को अवगत कराया और जल्द समाधान की मांग की। विधायक ने कहा कि कर्मियों के लापरवाही के कारण आवास प्रमाण पत्र सहित जरूरी कागजातों को बनवाने में आम नागरिकों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, जिसे गंभीरता से लिया जाए। बैठक में जनप्रतिनिधियों ने सभी विभागों स...