गिरडीह, अगस्त 31 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। झारखंड ऑफिसर्स टीचर्स एम्पलाइज फेडरेशन (झारोटेफ) के बैनर तले सर जेसी बोस के सभागार में रविवार को कर्मचारी शक्ति समागम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मुन्ना प्रसाद कुशवाहा ने की। संचालन प्रांतीय कार्यक्रम प्रभारी राजेंद्र प्रसाद एवं जिला सचिव केदार प्रसाद यादव ने संयुक्त रुप से किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार ने दीप प्रज्वलित करके किया। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष कुशवाहा ने विषय प्रवेश कराते हुए सरकार द्वारा कर्मचारी हित में किए गए कार्यों के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने शिक्षकों के लिए एमएसीपी, शिशु शिक्षण भत्ता और सेवानिवृति 62 साल करने की मांग भी रखी। कर्मचारी एवं पदाधिकारी सरकार के अभिन्न अंग हैं: मंत्री मौके पर नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार...