देहरादून, फरवरी 23 -- परिषद अध्यक्ष बोले, जल्द होगी कार्यकारिणी की बैठक परिषद की गरिमा गिराने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई देहरादून, मुख्य संवाददाता। उत्तराखंड राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद अध्यक्ष अरुण पांडेय ने कहा कि परिषद पूरी तरह एकजुट है। जो लोग परिषद की गरिमा को गिराने की कोशिश कर रहे हैं, उनके खिलाफ प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक में कार्यवाही होगी। परिषद अध्यक्ष अरुण पांडेय ने कहा कि जल्द प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई जा रही है। बैठक में सख्त फैसले लिए जाएंगे। ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। कहा कि शनिवार को हुए द्विवार्षिक अधिवेशन में सर्वसम्मति से चुने गए पांच सदस्यीय चुनाव अधिकारियों ने संविधान के तय प्रावधानों के तहत चुनावी प्रक्रिया को सम्पन्न कराया। चुनाव अधिकारियों की घोषणा के समय उनकी नियुक्ति पर क...