हरदोई, जून 12 -- हरदोई। रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के बैनर तले रोडवेज कर्मियों ने प्राइवेट बसों के रोडवेज बस स्टैंड के पास से संचालित होने पर प्रदर्शन किया। डग्गामारी पर कार्यवाही की मांग की। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक को ज्ञापन सौंपा। शाखा अध्यक्ष बस स्टेशन नवनीत मिश्रा ने कर्मचारियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में हरदोई डिपो के अन्तर्गत विभिन्न मार्गो से अवैध डग्गामार स्लीपर व लोकल बसों का संचालन अपनी चरम सीमा पर है। बार-बार पत्राचार करने के बाद भी परिवहन विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत की वजह से अवैध संचालन पर कोई प्रभावी रोक नहीं लग पा रही है। इस कारण परिवहन निगम को लाखों रुपये का घाटा उठाना पड़ रहा है। साथ ही साथ सरकार के राजस्व का भी नुकसान हो रहा है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि हमारे संविदा चालक व परिचालक के वेतन से 5...