लखनऊ, दिसम्बर 3 -- कर्मचारियों की लंबित मांगों को लेकर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने प्रदेश के हर जिलों में जाकर जनजागरण अभियान की शुरूआत कर रही हैं। इसी क्रम में सात दिसंबर को हमीरपुर में चित्रकूट मंडल की बैठक बुलाई गई है। बैठक में आगामी 20 जनवरी को विधान भवन घेरने को लेकर रणनीति बनाई जाएगी। परिषद के अध्यक्ष जेएन तिवारी ने बताया कि जनजागरण अभियान के तहत सात दिसंबर को हमीरपुर में पदाधिकारियों की बैठक में हिस्सा लेने के लिए लखनऊ से टीम जाएगी। बैठक में लंबिंत मांगों को लेकर चर्चा की जाएगी। बैठक में उप्र राज्य सड़क परिवहन निगम से मान्यता प्राप्त, गैर मान्यता प्राप्त सभी संघों के लोग शामिल होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...