मुजफ्फरपुर, जुलाई 28 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एलएस कॉलेज कर्मचारी संघ ने सोमवार को महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. कनुप्रिया का स्वागत किया। संघ ने विश्वास व्यक्त किया कि प्रो. कनुप्रिया के नेतृत्व, दूरदर्शिता और अनुभवी मार्गदर्शन में कॉलेज शैक्षणिक उत्कृष्टता और सर्वांगीण विकास की नई ऊंचाइयों को प्राप्त करेगा। संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि नए प्राचार्य के मार्गदर्शन में कॉलेज शैक्षणिक गुणवत्ता, प्रशासनिक दक्षता और छात्र कल्याण के क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति करेगा। इस अवसर पर प्राचार्य ने महाविद्यालय के सुचारू संचालन और उसकी प्रगति में कर्मचारियों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया। कहा कि किसी भी महाविद्यालय की शैक्षणिक सफलता और उसकी प्रतिष्ठा का आधार उसके कर्मचारी होते हैं। स्वागत समारोह में कॉलेज कर्मचारी संघ के अध्यक्ष डॉ. आनंद कुम...