लखनऊ, मई 22 -- देय तिथि से महंगाई भत्ता स्वीकृत न करने पर नाराजगी जताई संघ ने रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद की बैठक में उठे कई मुद्दे लखनऊ, प्रमुख संवाददाता मोहनलालगंज में किसान पथ पर डग्गामार बस में हुए हादसे के बाद रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के पदाधिकारियों ने भी अभियान चलाने का मुद्दा उठाया। पदाधिकारियों ने तय किया कि वह लोग विभिन्न जिलों में चल रहे डग्गामार वाहनों को चिन्हित करेंगे, फिर इनके खिलाफ कार्रवाई के लिए डीएम व आरटीओ से कहेंगे। यह बातें परिषद की चारबाग बस स्टेशन पर हुई बैठक में कही गईं। इस बैठक में देय तिथि से महंगाई भत्ता स्वीकृत न करने और संविदा कर्मियों का आर्थिक उत्पीड़ने रोकने, आउटसोर्स कर्मियों का पारिश्रमिक बढ़ाने जैसे मुद्दे पर लम्बी चर्चा की गई। रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद की इस केन्द्रीय प्रबन्ध समिति की बैठक म...