भागलपुर, जुलाई 5 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू प्रक्षेत्र शिक्षकेत्तर कार्यकारिणी समिति की बैठक नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के साथ टीएनबी कॉलेज में गुरुवार को संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रक्षेत्रीय अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने किया। बैठक में निर्णय लिया गया कि वे लोग जल्द अपनी विभिन्न मांगों को लेकर विवि प्रशासन के समक्ष अपनी बात रखेंगे। साथ ही विवि के संविदाकर्मियों को संघ में शामिल करने की पहल की जाएगी। बैठक के पूर्व सभी पदाधिकारियों का स्वागत किया गया। उनकी मांग है कि जल्द से जल्द शिक्षकेतर कर्मियों के प्रोन्नति की प्रक्रिया पूरी की जाय। चतुर्थ वर्गीय कर्मियों को 18000 रुपये का ग्रेड पे देकर एसीपी-एमएसीपी का बकाया भुगतान किया जाए। पे-वेरिफिकेशन सेल द्वारा मनमानी कटौती वापस लेते हुए, उच्च न्यायालय द्वारा पारित निर्णय को लागू कि...