देहरादून, अप्रैल 17 -- श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति कर्मचारी संघ ने सीएस को भेजा पत्र देहरादून, मुख्य संवाददाता। श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति कर्मचारी संघ ने अस्थायी कर्मचारियों की ओर से संघ के लेटरहैड के दुरुपयोग का आरोप लगाया। मुख्य कार्याधिकारी के खिलाफ की गई बयानबाजी को षड्यंत्र बताया। मुख्य सचिव को पत्र भेज कर संयुक्त कर्मचारी संघ को गैर मान्यता प्राप्त और अवैध बताते हुए कहा कि दोबारा इस तरह की घटना पर सीधे एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। कर्मचारी संघ के अध्यक्ष विजेंद्र बिष्ट ने कहा कि संघ के सामानांतर और बिना मान्यता के कर्मचारी संघ बनाया गया है। जो कि गैर कानूनी है। भविष्य में यदि गैर मान्यता के संयुक्त कर्मचारी संघ ने संघ के लेटर हैड, लोगो का इस्तेमाल किया तो मान्यता प्राप्त कर्मचारी संघ संबंधित के खिलाफ केस दर्ज करेगा। बीकेटीस...