जौनपुर, सितम्बर 10 -- जलालपुर। द मर्सी क्लब के जलालपुर बाजार स्थित कार्यालय पर मंगलवार शाम को एक स्वागत समारोह आयोजित किया गया। जिसमे उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत कर्मचारी संघ के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष डॉ. प्रदीप कुमार सिंह का क्लब के प्रांतीय चेयरमैन एजाज अहमद ने अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कहा कि वह अपने क्षेत्र के लिए एक गौरव की बात है कि ग्राम पंचायत कर्मचारी संघ जैसे बड़े संगठन ने इनके कार्यशैली और कुशल नेतृत्व क्षमता को देखते हुए इनको निर्विरोध प्रदेश अध्यक्ष चयनित किया है। संचालन संजय गौड़ ने किया। इस मौके पर बीडीओ जगदीश कुमार, अशोक मौर्य, ओंकारनाथ, संकठा प्रसाद गुप्ता, अमित सिंह, अनिल यादव, डॉ. आरपी विश्वकर्मा, पवन प्रजापति, भुल्लन भारती, प्रेम बहादुर, अभिषेक गुप्ता, रतन मौर्या आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...