प्रयागराज, जुलाई 19 -- चिकित्सा एवं स्वास्थ्य संवर्ग के तहत चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ के जिला इकाई का चुनाव शनिवार को बेली अस्पताल में हुआ। अध्यक्ष पद पर मुजीब सलमानी, मंत्री पद पर आशीष कुमार पांडेय और वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर कृष्ण कुमार गुप्ता को निर्विरोध निर्वाचित किया गया। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का सदस्यों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। चुनाव कांति शरण शर्मा, प्रमोद कुमार यादव, सुजीत कुमार की देखरेख में संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि विधायक हर्षवर्धन बाजपेई, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. भावना शर्मा, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एमके अखौरी रहे। भोला चौरसिया, रंजीत कुमार, सुजीत कुमार कनौजिया, महेश प्रसाद, शिवदास चौधरी, विनय दयाल, सुनील दयाल, राजू मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...