लखनऊ, मई 28 -- प्रदेश सरकार कर्मचारी संगठनों के प्रति लगातार उदार रवैया अपना रही है। कर्मचारियों की समस्याओं को प्राथमिकता से दूर किया जा रहा है। उनके हित में कार्य किए जा रहे हैं। यह बात प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कही। वह पीडब्ल्यूडी मिनिस्टीरियल एसोसिएशन के 99वां स्थापना पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। केंद्रीय कार्यालय प्रेरणा सदन, लखनऊ में मंगलवार को आयोजित स्थापना दिवस समारोह के दौरान उन्होंने संगठन की ओर से आयोजित रक्तदान शिविर का भी शुभारंभ किया। कहा कि कर्मचारियों के हित में संगठन की ओर से जो कार्य किया जा रहा है, वह सराहनीय है। इस दौरान कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने की मांग उठाई। कर्मचारी नेताओं ने कहा कि कर्मचारियों के संघर्ष के बल पर पुरानी पेंशन योजना लागू कराया जाएगा। कार्यक्रम में विशि...