लातेहार, सितम्बर 19 -- लातेहार,प्रतिनिधि। झारोटेफ जिला इकाई लातेहार ने आगामी 20 सितंबर को रांची जिला स्कूल मैदान में आयोजित होने वाले कर्मचारी संकल्प महासम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की। प्रेस वार्ता में जिलाध्यक्ष हीरा प्रसाद यादव ने कहा कि जिले से लगभग दो हजार कर्मचारी सम्मेलन में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य के कर्मचारियों की प्रमुख मांगें में शामिल शिक्षण भत्ता प्रदान करना, कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति आयु 62 वर्ष करना और शिक्षकों को एमएसीपी सुविधा देने हेतु सरकार को तुरंत कदम उठानी चाहिए। जिला सचिव प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि महासम्मेलन में अभूतपूर्व संख्या में कर्मचारी जुटेंगे और सरकार को अपने चुनावी वादे पूरे करने होंगे। वहीं जिला मीडिया प्रभारी संदीप पासवान ने सभी कर्मचारियों से सुबह 10 बजे तक रा...