रांची, सितम्बर 7 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो । कर्मचारियों के विभिन्न मांगों के समर्थन में झारखंड ऑफिसर्स, टीचर्स एंड इम्प्लाइज फेडरेशन (झारोटेफ) की रविवार को रांची में बैठक आयोजित की गई। रांची में सितम्बर के तीसरे सप्ताह में आयोजित होने वाले कर्मचारी संकल्प महासम्मेलन को सफल बनाने को लेकर राज्य कार्यकारिणी की बैठक हुई। आईआईटी, हेहल के सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष विक्रांत सिंह ने की। विगत एक वर्ष में शिक्षकों को एमएसीपी, सेवानिवृत्ति की उम्र 62 साल और शिशु शिक्षण भत्ता लागू करने की मांग को अमलीजामा पहनाने को लेकर हुए चरणबद्ध आंदोलन की समीक्षा की गई। इसके तहत प्रथम चरण में हस्ताक्षर अभियान, द्वितीय चरण में ध्यानाकर्षण रैली, तृतीय चरण में जन समर्थन रैली, चौथे चरण में कर्मचारी शक्ति समागम का आयोजन कर अपनी मांगों के ...