गिरडीह, सितम्बर 17 -- जमुआ, प्रतिनिधि। राज्य स्तरीय कर्मचारी संकल्प महासम्मेलन में भाग लेने को लेकर प्रखंड जमुआ इकाई के कर्मचारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक मंगलवार को कन्या मध्य विद्यालय जमुआ में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार ने की। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि 20 सितंबर को रांची के जिला स्कूल प्रांगण में आयोजित महासम्मेलन में जमुआ प्रखंड से सभी कर्मचारी भाग लेंगे। इस दौरान कर्मचारियों ने अपनी तीन मुख्य सूत्री मांगों में जिसमें सभी को एमएसपी का लाभ, सेवानिवृत्ति आयु 62 वर्ष, शिशु शिक्षा भत्ता को लेकर एकजुटता दिखाई। बैठक में मुख्य रूप से झारोटेफ के जिला कार्यकारिणी संयुक्त सचिव आनंद शंकर, प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार, सचिव सविता मिश्रा, रीता वर्मा, राजेश कुमार शर्मा, प्रभात पांडे, पीतांबर कुमार सहित अन्य कर्मचारी शाम...